मस्से हटाने के 7 असरदार घरेलू तरीके

मस्से हटाने के 7 असरदार घरेलू तरीके

हम अक्सर देखते हैं की लोगों के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर काले, भूरे या लाल रंग के छोटे- छोटे मस्से हो जाते हैं । ये मस्से दर्द तो नहीं करते, लेकिन चेहरे व गर्दन के मस्से खूबसूरती को कम कर देते हैं । इन मस्सों को रातों रात हटाने का कोई तरीका नहीं है लेकिन कुछ घरेलू तरीके हैं जिनका उपयोग करके इन मस्सों को धीरे धीरे ख़तम किया जा सकता है ।

  1. लहसुन की कलियां :- लहसुन की कली को छीलकर छोटे – छोटे टुकडों में काटकर उसका पेस्ट बनाकर और उसे मस्सों पर लगाने से कुछ दिनों में मस्से खत्म हो सकते हैं ।

2. प्याज का रस :- प्याज का रस निकाल कर उसे सुबह -शाम मस्सों पर लगाने से आपको कुछ ही दिनों में इसका फायदा दिखने लगेगा।

3. नींबू का रस :- नींबू के रस को मस्से पर नियमित रूप से लगाने से आप जल्दी ही इनसे छुटकारा पा सकते हैं ।

4. सेब का सिरका :- सेब के सिरके को रुई की मदद से दिन में दो बार मस्से पर लगावें इससे मस्से जड़ से ख़त्म हो जायेंगे ।

5. आलू का रस :- तुरंत कटा हुआ आलू के रस को मस्सों पर लगाने से बहुत फायदा होता है । आलू के रस को रात भर मस्सों पर लगा कर भी रख सकते हैं इससे मस्सों से जल्दी निजात मिल सकती है ।

6. अनानास का रस :- ताजा कटा हुआ अनानास भी मस्सों को हटाने में कारगर होता है । अनानास के रस को मस्सों पर लगाने से मस्से को दूर करने में मदद मिलती है ।

7. बरगद के पत्तों का रस :- बरगद के पत्तों के रस को मस्से पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं।

नोट :- किसी भी तरीका को इस्तेमाल करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह जरुर लें ।

Leave a Comment