2 करोड़ विद्यार्थियों को सरकार देगी टैबलेट , स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर 2021 को 60026 विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट -स्मार्टफोन दे कर जो योजना शुरू की थी उसके अंतर्गत अगले पांच साल में 2 करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरित करेगी।
स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने का वादा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में भी किया था । इस वादे को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सरकार ने वार्षिक लक्ष्य तय किये हैं । इसके अंतर्गत डिप्लोमा ,स्नातक ,स्नातकोत्तर, कौशल विकास , पैरा मेडिकल सहित अन्य पाठ्यक्रमों के 40 से 50 लाख विद्यार्थियों को हर साल स्मार्टफोन -टैबलेट वितरित किये जायेंगे। राज्य सरकार इस पर हर साल करीब 5 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी ।
वित्त वर्ष 2022-23 में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने के लिए बजट स्वीकृति और प्रशासनिक अनुमति के लिए प्रस्ताव आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की ओर से सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है । मंजूरी मिलते ही नए सिरे से मापदंड तय कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
सरकार का उच्च शिक्षा से जुड़े हर विद्यार्थी को टैबलेट या स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई में आसानी होगी । आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार फ्री में डिजिटल एक्सेस भी उपलब्ध कराएगी । आगामी दिनों में प्रदेश के प्रत्येक मंडल में टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल