Ab Bina ATM Card Ke ATM Se Paise NIkale/ अब बिना एटीएम कार्ड( डेबिट कार्ड ) के एटीएम से पैसे निकालें , जानें कैसे ??
कई बार होता है कि हम घर से एटीएम पैसे निकालने जाते हैं लेकिन वहां जाकर याद आता है कि हम कार्ड लाना भूल गए हैं। लेकिन रिजर्व बैंक अब ऐसी सर्विस शुरू करने जा रहा है जहां आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं । अभी तक यह सर्विस कुछ गिने-चुने बैंकों के द्वारा अपने एटीएम नेटवर्क पर कर दी जा रही थी, लेकिन अब यह सुविधा सभी बैंकों के नेटवर्क पर उपलब्ध होने जा रहा है ।आरबीआई गवर्नर का कहना है कि इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा तथा एटीएम से होने वाली फ्रॉड की घटनाएं भी कम होगी।
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए रिजर्व बैंक यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करेगा। यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी , जबकि लेन-देन का निपटारा एटीएम नेटवर्क के द्वारा होगा।
एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से कैसे पैसे निकालें ??
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें यूपीआई इनेबल ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे , फोन पे , BHIM आदि में से कोई एक होना चाहिए।
- सबसे पहले एटीएम पर जाएँ और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।
- उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का ऑप्शन दिखेगा।
- अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर लें ।
- अब यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल सकते हैं।
- इसके बाद आपको जितने भी रुपए निकालने हैं वह रकम भरे और रुपए निकल आयेंगें ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल