Apne Phone me Jarur Rakhe Ye Sarkari App/ सरकारी ऐप जो हैं बड़े काम के , अपने फ़ोन में आज ही डाउनलोड करें

आज का समय डिजिटल युग का है, घर बैठे मोबाइल के जरिये बहुत सारे काम हो जाते हैं । भारत में भी मोबाइल ऐप का ट्रेंड बढ़ गया है , हम घर बैठे देश – दुनिया की खबरें पलक झपकते ही जान लेते हैं । लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि भारत सरकार के कई आधिकारिक ऐप हैं , जो आपके लिए बहुत जरुरी है और आपके बहुत काम का है
आज हम आपको उन सरकारी मोबाइल ऐप के बारे में बतायेंगे ,जिसे यदि आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें तो आपके बहुत काम आयेंगे ।
- m Parivahan App:-

mParivahan ऐप सरकार ने रोड ट्रांसपोर्ट और गाड़ी सम्बंधित सभी जानकारी और यातायात नियमों व उनके उल्लंघन पर दंड से जुड़ी जानकारी के लिए लॉन्च किया था। इस ऐप पर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर गाड़ी मालिक के नाम, गाड़ी रजिस्ट्रेशन डेट, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, वीइकल एज, वीइकल क्लास, बीमा की वैद्यता , फिटनेस वैलिडिटी समेत कई और जानकारियां मिल जाती है। इस ऐप से यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता है, लेकिन ध्यान रहे यदि आप ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। एप से सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जान सकते हैं । एम परिवहन ऐप को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं ।
2 . DigiLocker App:-

डिजीलाकर ऐप में आप अपने जरुरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , आधार कार्ड आदि को डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर के रख सकते हैं । इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी रख सकते हैं। डिजीलाकर ऐप को भी अब तक एक करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं ।
3 . UMANG App:-

UMANG App ( Unified Mobile Application For New Age Governance) आपके लिए एक बहुत ही जरुरी ऐप है । इस ऐप से आप फाइनेंस , हाउसिंग , हेल्थकेयर से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं । साथ ही आपको पीएफ से जुड़ी जानकारी और सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद की भी जानकारी इस ऐप में उपलब्ध है ।
4 . MyGov App :-

MyGov App बहुत ही जरुरी और उपयोगी ऐप है , जिसमें आप सरकारी क्रियाकलापों में अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं और पालिसी मेकिंग में अपने सुझाव दे सकते हैं । लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी के लिए MyGov App लॉन्च किया गया है । सरकार इस ऐप के जरिये लोगों के विचार जानती है ।