ban jayenge Crorepati/ 12 साल में बन जायेंगे करोड़पति : एक एकड़ में लगा दें यह पेड़

ban jayenge Crorepati/ 12 साल में बन जायेंगे करोड़पति : एक एकड़ में लगा दें यह पेड़

यदि आप किसान हैं और करोड़पति बनना चाहते हैं तो हम आपको यहाँ वो तरीका बताने जा रहे हैं , जिससे आप 12 सालों में करोड़पति बन सकते हैं । हमारे देश के किसान अक्सर खेती में नुकसान उठाते हैं , इसीलिये कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेतों में पेड़ लगाने की सलाह देते हैं ।

महोगनी के पेड़ लगायें और करोड़पति बनें

महोगनी का पेड़ लगा कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । महोगनी को सदाबहार पेड़ माना जाता है , यह 200 फीट की उंचाई तक बढ़ सकता है । इसे पानी से नुकसान नहीं पहुँचता है , इसकी लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है। महोगनी के पेड़ 12 साल में लकड़ी की फसल के लिए तैयार हो जाते हैं । और 5 साल में एक बार बीज देते हैं , इसका बीज एक हजार रूपये प्रति किलो तक बिकता है और इसकी लकड़ी 2000 रूपये प्रति क्युबिक फीट तक में मिलती है । महोगनी के फूलों और बीजों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। यदि आप महोगनी के 120 पेड़ एक एकड़ जमीन में लगा दें तो सिर्फ 12 साल में आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं ।

महोगनी के पेड़ कैसे उगायें ? और इसका उपयोग

  • महोगनी के पौधे ऐसे जगह उगाये जाते हैं जहाँ बहुत तेज हवा का खतरा नहीं होता है । ऐसी भूमि जिसमें उपजाऊ मिटटी , जल निकासी की व्यवस्था हो वह इस पौधे के लिए सही होता है ।
  • महोगनी का पेड़ बहुत कीमती होता है , यह बेहद मजबूत और टिकाऊ होता है , इसे तैयार होने में 12 साल लगते हैं ।
  • इसका उपयोग गहने,फर्नीचर ,प्लाईवुड , जहाज , मूर्तियाँ आदि बनाने में किया जाता है तथा पेड़ की पत्तियों का उपयोग कैंसर , रक्तचाप ,अस्थमा, सर्दी सहित कई बीमारियों में किया जाता है ।
  • महोगनी के पेड़ की पत्तियों में एक खास गुण होता है जिससे इसके पास मच्छर और कीड़े नहीं आते हैं , इसी कारण से इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का प्रयोग मच्छर भगाने और कीटनाशक बनाने में किया जाता है ।
  • इसके तेल का इस्तेमाल साबुन ,पेंट और कई तरह की दवाइयों में किया जाता है ।

Leave a Comment