केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते (DA) में 3% बढ़ोतरी का ऐलान/ DA 3 percent Badha

केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते (DA) में 3% बढ़ोतरी का ऐलान/ DA 3 percent Badha

केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर को को नया वित्त वर्ष आने से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) इस बार 3% बढ़ाया गया है , बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा ।अभी तक कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता रहा है, बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत हो जायेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है ।

केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में बढ़े हुए महंगाई भत्ता को जोड़कर दिया जायेगा। तथा अप्रैल के महीने में पिछले 3 महीने का एरियर दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना लगभग ₹10000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ आएगा । सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है ।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में DA को रिवाइज करती है , सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से लाभ मिलेगा ।

मंहगाई भत्ता क्या है ?

मंहगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा होता है । यह कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है । देश में मंहगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को साल में दो बार मंहगाई भत्ता देती है । इसका फायदा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलता है ।

Leave a Comment