List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)

List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)

भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार का नेता होता है । प्रधानमंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ भारत के राष्ट्रपति के द्वारा दिलाई जाती है । प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु थे। आइये जानते हैं कि अब तक भारत में कौन कौन और कितने दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं ।

List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)

यह भी पढ़ें :- 8 Famous Scheme of Modi Govt / इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया

क्रम संख्या भारत के प्रधानमंत्री कार्यकाल अवधि टिप्पणी
1जवाहरलाल नेहरु 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक 16 साल 286 दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति
2 गुलजारीलाल नंदा 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक 13 दिन पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री , सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे
3 लालबहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक 1 साल 216 दिन
4 गुलजारीलाल नंदा 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिन
5 इंदिरा गाँधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 11 साल 59 दिन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
6 मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक 2 साल 126 दिन सबसे वृद्ध प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफा देने वाले पहले प्रधानमंत्री
7 चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक 170 दिन एकमात्र प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया
8 इंदिरा गाँधी 14 जनवरी 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक 4 साल 291 दिन
9 राजीव गाँधी 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 तक 5 साल 32 दिन सबसे युवा प्रधानमंत्री ( 40 वर्ष )
10 विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसम्बर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक 343 दिन
11 चंद्रशेखर 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक 223 दिन
12 पी वी नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक 4 साल 330 दिन दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री
13 अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई 1996 से 01 जून 1996 तक 16 दिन केवल एक वोट से सरकार गिरी थी
14 एच डी देवगौड़ा 01 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक 324 दिन
15 इंदर कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक 332 दिन
16 अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक 6 साल 64 दिन पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया
17 मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक 10 साल 2 दिन पहले सिख प्रधानमंत्री
18 नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 से अब तक

Leave a Comment