PM Kisan Samman Yojana/ पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त का पैसा लेना है तो जल्दी करें यह काम………
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के पात्र किसान परिवारों को तीन समान क़िस्त में हर चार महीने में 2000 रूपये यानि कि प्रति वर्ष 6000 रुपया देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं क़िस्त जारी की थी। 11वीं क़िस्त जारी होने की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मार्च महीने के अंत में या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में अगली क़िस्त डाल दी जाएगी ।
e – KYC ( ई -केवाईसी ) करवाना हुआ जरुरी
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार , पीएम किसान लाभार्थियों के लिए e – KYC ( ई -केवाईसी ) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में हैसियत प्रमाणपत्र कैसे बनवायें
पीएम सम्मान निधि स्टेटस कैसे देखें
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
पीएम किसान निधि के लिए e- KYC ( ई -केवाईसी ) कैसे करें ?
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें।
- अब Farmers Corner के सेक्शन में ekyc के विकल्प पर क्लिक करें ।

- अब आपके सामने एक नया पेज Aadhar OTP Ekyc का खुल कर आयेगा, जिसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और search बटन पर क्लिक करें ।

- आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे भर कर आप ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे।
e – KYC ( ई -केवाईसी ) करने के लिए –
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल
1 thought on “PM Kisan Samman Yojana/ पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त का पैसा लेना है तो जल्दी करें यह काम………”