Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) Update 2022/सुकन्या समृद्धि योजना के बदले 5 नियम
भारत में सुकन्या समृद्धि योजना सरकारी स्माल सेविंग योजना केटेगरी में एक पॉपुलर बचत योजना है। यह योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लागू किया गया है । यदि आपके घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है तो उसके नाम पर आप इस योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस योजना और बेहतर बनाने के लिए इससे जुड़े 5 बड़े बदलाव किए हैं । बदलाव के बाद इस योजना में निवेश को और आसान बना दिया गया है । आज इस पोस्ट में हम आप को योजना में हुए बदलाव की जानकारी देने जा रहे हैं ।
अब डिफ़ॉल्ट नहीं होगा अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा करने का प्रावधान है । पहले न्यूनतम राशि जमा नहीं करने पर अकाउंट डिफ़ॉल्ट हो जाता था , लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । अब अकाउंट को दुबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा।
अब तीसरी बेटी के अकाउंट पर भी मिलेगा टैक्स छूट
अभी तक इस योजना में केवल दो बेटियों के खाते पर 80C के तहत टैक्स छूट का प्रावधान था । तीसरी बेटी के लिए यह फायदा नहीं था , लेकिन अब यदि एक बेटी के बाद दो जुड़वाँ बेटियां हैं तो इन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है और टैक्स छूट भी मिलेगा ।
यह भी पढ़ें :- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बेटी का भविष्य सुरक्षित बनाएं
समय पर मिलेगा ब्याज
नए नियमों में खाते में गलत ब्याज डालने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है । और खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जायेगा ।
अकाउंट बंद कराना अब आसान हुआ
पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को बेटी की मृत्यु हो जाने या उसका पता बदलने पर बंद किया जा सकता था , लेकिन अब अगर अकाउंट होल्डर्स को जानलेवा बीमारी हो जाये तो भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है।
अब 18 साल की होने पर ही बेटी कर पाएगी अकाउंट ऑपरेट
पहले के नियम के मुताबिक बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने पर वह खुद अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकती थी लेकिन अब बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर ही वह खुद ऑपरेट कर सकती है । इससे पहले बेटी के अभिभावक इस अकाउंट को ऑपरेट कर सकेंगे।
केंद्र सरकार ने साल 2015 में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी । अभी इस योजना में निवेश पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल