UP Board / यूपी में बदलेगा पेपर का पैटर्न और साल में दो बार होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
नयी शिक्षा नीति के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। साथ ही साथ परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जायेगा । प्रस्तावित नए पैटर्न के मुताबिक 100 अंकों के प्रश्नपत्र में दो तरह के प्रश्न होंगे। इसमें 30 नंबर का बहुविकल्पीय और 70 नंबर का विश्लेषणात्मक पेपर होगा। यह बदलाव हाईस्कूल में 2023 और इंटरमीडिएट में 2025 से लागू क्या जायेगा।
मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्ययोजना पर अपनी सहमति दे दी है। 100 नंबर के एक पेपर में बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए एक घंटा दिया जायेगा, इसमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी । इस पेपर में उच्चतर चिंतन कौशल के प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जो कि 70 नंबर का होगा । यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए वार्षिक , सेमेस्टर माँडयूल पर विचार कर रहा है ।
रिजल्ट में सुधार के लिए दे सकेंगे दूसरी बार परीक्षा
यूपी बोर्ड में हाई स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन को खत्म किया जाएगा ,ताकि मूल्यांकन को पारदर्शी बनाया जा सके। छात्रों में कोचिंग के प्रति रुझान कम करने और परीक्षा सम्बन्धी तनाव खत्म करने के उद्देश्य से हाईस्कूल की परीक्षा 2023 से साल में दो बार ली जायेगी। पहली बार परीक्षा निर्धारित समय पर होगी जबकि दूसरी परीक्षा छात्र रिजल्ट में सुधार के लिए दे सकेंगे।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल