UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी

UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी

यूपी बोर्ड ने 18 जून 2022 को कक्षा दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है । इस वर्ष 88.18% छात्रों ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है । लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है , लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% रहा है । इस साल कुल 25,20,634 छात्रों ने यूपी दसवीं बोर्ड परीक्षा दी थी इनमें से कुल 22,22, 475 छात्र पास हुए हैं।

अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर में पढ़ने वाले कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने 10वीं परीक्षा में 600 में से 586 अंक यानी 97.67% मार्क्स के साथ स्टेट टॉपर बने हैं । प्रिंस के पिता किसानी करते हैं जबकि माता गृहिणी हैं । प्रिंस के स्टेट टॉपर बनने पर उनके परिवार वालों ने खुशी जाहिर किया, प्रिंस पटेल से जब आगे के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे एनडीए में अधिकारी बनना चाहते हैं।

अनाथ बच्चा बना जिला टॉपर

यह भी पढ़ें :- UP Shadi Anudan Yojana / उत्तर प्रदेश में अब शादी अनुदान योजना बंद होगी

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुछ अभावग्रस्त बच्चों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है , जिसे आप गुदड़ी का लाल भी कह सकते हैं । हमीरपुर जनपद में एक अनाथ बच्चा जिला टॉपर बना है। यूपी के हमीरपुर जिले में एक ऐसा लड़का जिला टॉपर बना है जिसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उज्जवल गुप्ता नाम के छात्र की परवरिश उसके बाबा और दाई ने किया है। हमीरपुर जिले में बीजेपी के सदर विधायक के गांव पौथिया के एस वी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र उज्जवल गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उज्जवल गुप्ता के पिता रामचंद्र गुप्ता की कैंसर की बीमारी के चलते 2010 में मृत्यु हो गई थी और मां रामा की मौत भी साल 2013 में हो गई थी । उज्जवल और उसकी छोटी बहन श्रद्धा का पालन पोषण इनके बाबा ताराचंद गुप्ता और दादी राम लली ने चाय बेचकर किया । उज्जवल ने भविष्य की योजना के बारे में कहा कि वह बी टेक करेगा और फिर इंजीनियर बनेगा ।

sarkarifreeyojana.com

sarkarifreeyojana – सरकारी फ्री योजना

Leave a Comment