UP: Sarkar Ne NiJi School Ko Fees Badhane Ki Ijajat Di/ यूपी में सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत दी , लेकिन 5 % की सीमा लगाई
कोरोनो के कारण स्टूडेंट्स और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए यूपी में सरकार ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी थी । लेकिन अब हालात सामान्य होते ही सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढाने की इजाजत दे दी है।
लेकिन शासन की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि सालाना फीस में 5 % से ज्यादा की बढ़ोतरी ना की जाये । जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूल वाले आदेशों के अनुसार ही फीस में इजाफा करें।
अभिभावक कर सकेंगे आपत्ति
शासनादेश के अनुसार यदि कोई अभिभावक या छात्र प्राइवेट स्कूल के द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क से संतुष्ट नहीं है तो वह जिला शुल्क नियामक समिति के सामने शिकायत कर सकते हैं । साथ ही यदि कोई जिला समिति के निर्णय से असंतुष्ट है तो वह मंडलीय स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय अपीलीय प्राधिकरण के सामने अपील कर सकता है ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल