UP Voter List 2022 Download/ यूपी मतदाता सूची 2022 बूथ वार डाउनलोड करें

निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश ने पुनरीक्षण के बाद 05 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की नयी सूची जारी कर दी है । आप अपने ग्राम / बूथ की मतदाता सूची को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं , और देख सकते हैं कि आपका और आप के परिजनों का नाम उस सूची में है या नहीं । आज हम इस लेख में यूपी की नयी अपडेटेड मतदाता सूची को बूथवार डाउनलोड करने का तरीका जानेगें ।
यूपी मतदाता सूची 2022 : हाइलाइट्स
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
मतदाता सूची का प्रकाशन किसने किया | निर्वाचन आयोग , उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के मतदाता |
उद्देश्य | अपने बूथ की मतदाता सूची को देखें |
आधिकारिक वेबसाइट | ceouttarpradesh.nic.in |
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
यूपी मतदाता सूची 2022 कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in को ओपन करना है।

- होम पेज पर बायीं तरफ Electoral Roll PDF के विकल्प पर क्लिक करना है , जिस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा ।
- अब आपको Select District में अपने जिला का चयन करना है , फिर आपको Select AC में अपने विधानसभा को सेलेक्ट करना है और show बटन पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने आपके विधानसभा की सभी मतदेय स्थल का नाम बूथ नंबर वार खुल कर आएगा , जिसके नीचे पेज नंबर ( 1 से 10 और ऐसे ही आगे ) दिखेगा ।

- पेज नंबर पर क्लिक कर के आप सभी बूथ नंबर वार मतदेय स्थल देख सकते हैं , इसमें से आपको अपने बूथ नंबर वाला पेज पर जाना है ।
- आपको अपने बूथ नंबर और मतदेय स्थल के नाम के सामने view पर क्लिक करना है , इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें CAPTCHA IMAGE! लिखना है और फिर view/ Download पर क्लिक करना है ।


- अब आपके सामने आपके बूथ का वोटर लिस्ट का Pdf खुलेगा जिसमें आप अपना और अपने बूथ के किसी भी मतदाता का वोटर आईडी देख सकते हैं ।
- ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम , पिता / पति का नाम , वोटर आइडी नंबर , उम्र , लिंग लिखा होता है लेकिन मतदाता का फोटो सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं दिखता है ।
- उम्मीद है अब आप किसी भी गाँव के किसी भी बूथ का वोटर लिस्ट डाउनलोड कर उसमें नाम चेक कर सकते हैं ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल