UPI 123Pay / अब बिना स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट के भी पैसे ट्रान्सफर करें , RBI ने लांच किया यह सुविधा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के आम नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी है । हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्मार्टफोन खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते ऐसे लोग फोन कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए फीचर फोन का उपयोग करते हैं । आरबीआई ने 8 मार्च 2022 को दो नए उत्पाद लांच किए हैं – पहला फीचर फोन के लिए यूपीआई सुविधा और दूसरा 24 * 7 हेल्पलाइन सुविधा। फीचर फोन में उपयोग होने वाले इस यूपीआई सुविधा को UPI 123 पे नाम दिया गया है , इसके जरिए फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे । इस सुविधा से खास तौर पर देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि ये लोग फीचर फोन ( छोटे फ़ोन ) का इस्तेमाल करते हैं ।
आज हम आपको बताते हैं कि इस यूपीआई123 पे सुविधा का इस्तेमाल कैसे किया जायेगा ।
भारत में लगभग 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता हैं और 74 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं । फीचर फ़ोन्स यूजर डिजिटल भुगतान की सुविधा का लाभ नहीं ले पाते थे , इन्हीं उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने यह डिजिटल पेमेंट का फीचर लॉन्च किया है । यूपीआई 123 पे सुविधा से फीचर फोन यूजर तीन आसान स्टेप्स में पेमेंट कर सकते हैं – कॉल करो , दूसरा सिलेक्ट करो और तीसरा पे करो ।

सबसे पहले यह काम करें
अपने फीचर फोन में यूपीआई 123 पर सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने बैंक खाता को अपने फीचर फोन से लिंक करवाना होगा, उसके बाद अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भरकर अपना यूपीआई पिन बनाना होगा इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप वन :- फीचर फोन यूजर को सबसे पहले अपने आईवीआर नंबर 08045163666 पर फोन करना होगा ।
स्टेप टू :- अब आपको कई सारे विकल्प बताया जाएगा। यह विकल्प मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज ,ईएमआई रीपेमेंट और बैलेंस चेक हैं ।
स्टेप 3:- ऊपर बताए गए विकल्पों में से आपको एक विकल्प का चयन करना है। मान लीजिए आपको किसी को पैसा ट्रांसफर करना है , तो आप मनी ट्रांसफर का विकल्प चयन करें।
स्टेप फोर :- अब आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट में से उस व्यक्ति का नंबर सिलेक्ट करना होगा, जिसे पैसा भेजना चाहते हैं।
स्टेप :- इसके बाद आपको धनराशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा ,इस तरह से फीचर फ़ोन यूजर बिना इंटरनेट के किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें :- पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त का पैसा लेना है तो जल्दी करें यह काम………
ई – श्रम कार्ड बनवाने के फायदे , ऐसे करें आवेदन
फीचर फ़ोन यूजर को यह सब सुविधायें भी मिलेंगी
फीचर फोन के उपभोक्ता के पास कई फीचर फोन बेस्ड पेमेंट समाधान भी मिलेंगे । जैसे IVR आधारित भुगतान , फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट और मिस्ड कॉल पे। इन सबसे यूजर आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं जैसे आप फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट कर सकते हैं या फिर मिस कॉल पेमेंट सुविधा का उपयोग करके दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
डीजिसाथी ( DigiSathi) : आपकी समस्या का करेगा समाधान
आरबीआई ने जो दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया है वह है – समस्या समाधान सिस्टम यानी डीजी साथी। डिजिटल भुगतान से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान या जानकारी प्राप्त करने के लिए यूज़र डीजी साथी से संपर्क कर सकते हैं , इसके लिए उपभोक्ता को 1441 या 18008913333 पर फोन करना होगा और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल