WhatsApp Payments / WhatsApp ने लॉन्च किया कैशबैक ऑफर, ऐसे मिलेगा फायदा
WhatsApp अब PhonePe, Paytm, GooglePay को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। शुरुआत में कस्टमर्स को लुभाने के लिए इन सभी पेमेंट सर्विसेज द्वारा कैशबैक ऑफर दिया गया था। WhatsApp भी इसी राह पर चलने की तैयारी कर रहा है । अब WhatsApp के भी पेमेंट सर्विस का यूज़ करके ट्रांजेकशन करने पर कैशबैक मिलेगा।
WhatsApp Pay कैशबैक की मुख्य बातें
- WhatsApp Pay से पेमेंट करने पर यूजर को 11 रूपये का कैशबैक मिलेगा।
- यह कैशबैक अधिकतम तीन बार तक दिया जायेगा ।
- कैशबैक पाने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट का ट्रांजेकशन नहीं रखा गया है ।
- कैशबैक लेने के लिए कम से कम 30 दिन से WhatsApp यूजर होना जरुरी है ।
- WhatsApp कैशबैक उन यूजर को दिया जा रहा है जिनको ऐप में ये प्रमोशन बैनर दिख रहा है यदि प्रमोशन बैनर नहीं दिख रहा है तो एलिजिबल रिसीवर को पैसे भेजते समय गिफ्ट का आइकॉन दिखेगा तो भी यूजर कैशबैक के लिए पात्र है ।
- कैशबैक लेने के लिए जरुरी है कि जिसे आप पैसे भेज रहे हैं वह भी WhatsApp पेमेंट सर्विस पर रजिस्टर्ड हो ।
WhatsApp Upcoming Features/WhatsApp ला रहा है नया फीचर्स
WhatsApp Pay पर कैशबैक पाने का तरीका
- सबसे पहले अपने WhatsApp Pay के ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर लें ।
- इसके बाद किसी भी चैट को ओपन कर लें और रूपये के सिंबल पर क्लिक करें।
- अब आपको WhatsApp Pay पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा और आपको Accept and Continue पर क्लिक करना होगा।
- जिस बैंक में आपका अकाउंट है लिस्ट से उस बैंक को सेलेक्ट कर लें ( आपका WhatsApp जिस मोबाइल नंबर से बना है वही नंबर बैंक में भी रजिस्टर्ड होना जरुरी है )।
- अब यूपीआई बेस्ड WhatsApp Pay अकाउंट को सेट अप कर लें इसके बाद अपने दोस्तों को इस पर इन वाइट् कर लें ।
- इसे सेट करने के बाद आप सीधे WhatsApp के जरिये पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं ।
- आप अपना कैशबैक एलिजिबिलिटी चेक करें और तीन ट्रांजेकशन को पूरा करें ।
हालाँकि अभी सभी के लिए कैश बैक ऑफर उपलब्ध नहीं है, जिनको कैशबैक का बैनर ऐप मिल रहा है वो इसके लिए इलिजिबल हैं ।
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल