WhatsApp Upcoming Features/WhatsApp ला रहा है नया फीचर्स
WhatsApp अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कई नई फीचर्स समय समय पर ले कर आती है । इसी क्रम में कंपनी आने वाले समय में कुछ दमदार सुविधा अपने यूज़र्स के लिए लाने वाली है ,जिसके बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं :-
WhatsApp ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर
WhatsApp ग्रुप एडमिन अब किसी भी मेम्बर के द्वारा पोस्ट किये गए मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकता है। एक बार डिलीट करने के बाद वह मैसेज ग्रुप के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगा ।
बड़ी फाइल को शेयर करना
WhatsApp यूज़र्स अब 2 GB तक साइज़ वाली फाइलें शेयर कर पाएंगे ।
लाइक रिएक्शन
फेसबुक की तरह अब व्हाट्स ऐप भी अपने यूजर के लिए इमोजी रिएक्शन लेकर आ रहा है , जिससे लोगों को मैसेज पर रिएक्शन देने की अनुमति मिलेगी।
ग्रुप वॉयस कॉल
अब WhatsApp ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को अनुमति देगा ।
यह भी पढ़ें :- WhatsApp में दूसरों के भेजे मैसेज पढ़ भी लें और किसी को पता भी न चले, जानिए ये तरीका
- UP New Registry Rule /यूपी में अब 6000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Board 10th Result / किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
- List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)
- UP Board Result 2022/ यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में हो सकती है देरी , जाने क्यों ?
- Google search/ गूगल पर भूल कर भी यह 3 चीजें सर्च ना करें, वरना सीधे जायेंगे जेल